शेल्टर होम में इतनी घटिया ईंटें, दर्ज कराओ मुकदमा
राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने रविवार को शहर में डूडा द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत जानने के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। गोरखनाथ में झूलेलाल मंदिर के सामने निर्माणाधीन शेल्टर होम में लगाई जा रही ईंटें देखकर वह भड़क गए। बोले-इतनी घटिया ईंटें लगाई जा रही है। तत्काल फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराओ। इसके बाद उन्होंने रोजगार कौशल प्रशिक्षण केंद्र समेत कई योजनाओं का जायजा लिया।
गोरखनाथ क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास आसरा योजना के तहत शहरी बेघरों के लिए शेल्टर होम का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए निदेशक ने कहा कि कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस यूनिट-19 द्वारा निर्माण में खराब र्इंट प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।
शहरी पथ विक्रेताओं के पुर्नवासन के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम द्वारा तैयार किये गये डीआईपी स्थलों हरिओम नगर, सिविल लाइन, रुस्तमपुर, महेवा, ट्रांसपोर्टनगर, पार्क रीजेन्सी, इन्दिरा बाल विहार, नगर निगम कैम्पस, रामगढ़ताल स्थित नौकायान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीआईपी जल्द स्वीकृत किये जाने का आश्वासन भी दिया।
कौशल विकास केंद्र पर पहुंचे
कौशल प्रशिक्षण सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में रोजगार कौशल प्रशिक्षण के तहत सुनैना समृद्धि फाउण्डेशन द्वारा देवरिया बाईपास रोड पर संचालित केन्द्र को भी देखा। डेन्टल सहायक, सोलर पैनल टेक्नीशियन व ब्यूटीथेरेपी के प्रशिक्षुओं से फीडबैक भी लिया। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया कि जनपद में चलाये जा रहे 5 केन्द्रों के सभी 800 प्रशिक्षुओं को ड्रेस, कैप, परिचय पत्र का वितरण जनप्रतिनिधिगणों से वितरित कराया जाय। प्रशिक्षण केन्द्रों का सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट से कराने के साथ ही प्रशिक्षण का विडियोग्राफी एवं फोटाग्राफी भी करायी जाय।