लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में बस्‍ती में चार अरेस्‍ट, झेलना होगा मुकदमा

लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में बस्‍ती में चार अरेस्‍ट, झेलना होगा मुकदमा









बस्‍ती के गौर थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया है। कोरोना अपराधी चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस कार्यालय के अनुसार गौर बाजार में सुधीर यादव निवासी केसरई, प्रेम कुमार निवासी डुहवा, संतोष मौर्या व शिव कुमार कसौधन निवासी गौर बाजार निषेयाज्ञा का उल्लंघन कर आपस में बातचीत करते मिले, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी। पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 270 के तहत केस दर्ज कर लिया है।